@ शिमला हिमाचल :-
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस अवसर पर आयोजित बैठक में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग और लम्बित सड़क परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

नितिन गडकरी ने प्रदेश में पर्यटन आधारित बुुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने सहित विभिन्न विषयों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कनेक्विटी को सशक्त करने के लिए रोपवे आधारित परियोजनाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
बैठक में लुहणू से बेरी-दरोला तक पुल बनाने के मामले पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर राज्य में आर्थिक विकास और पर्यटन गतिविधियों को सशक्त करने के लिए आधारभूत संरचना और सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
राजेश धर्माणी ने प्रदेश में अब तक स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्गों और रोपवे निर्माण के उदार वित्त पोषण के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
I was able to find good info from your blog posts. http://En.Greenplugesaver.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=259000