@ देहरादून उत्तराखंड
राजकीय इंटर काॅलेज कर्तिया मे दिनांक 24 और 25 सितम्बर 2024 को नामिका निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस मे संबधित निरीक्षणकर्ताओं द्वारा सभी कक्षाओं मे जाकर शिक्षण कार्यों का अवलोकन किया गया और दैनंदिनी का निरीक्षण किया गया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महोदय द्वारा कैशबुक,सर्विसबुक,जीपीएफ पासबुक और उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया।उन्होने विद्यालय मे शौचालय,जल और कक्षाकक्षो की स्थिति का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे संभव सिंह अधिकारी जी के संचालन और प्रधानाचार्य सुनील कुमार टम्टा महोदय की अध्यक्षता मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय मे आए निरीक्षको द्वारा अभिभाषण दिया गया और विद्यालय के अनुशासन,शिक्षण कार्य और स्वच्छता की प्रशंसा की गई ।
इस दो दिवसीय नामिक निरीक्षण मे शैलेन्द्र डुकलान (प्रधानाध्यापक,रा.उ.मा.वि. कांडा), देवेन्द्र चौहान (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीईओ रिखणीखाल), कुमारी अल्का नेगी (प्रभारी प्रधानाचार्य,जीआईसी डाबरी), शिव शंकर विन्जौला(प्रवक्ता अंग्रेजी,जीआईसी बूंगलगडी़) उपस्थित रहे।