राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन

@ कमल उनियाल उत्तराखंड :

माँ की ममता अनमोल है बच्चों के सर्वागीण विकास में माँ की अहम भूमिका होती है बच्चों की प्रथम पठशाला उसका परिवार होता है और माँ उसकी पहली शिक्षिका होती है। इसी परिप्रेक्ष्य में पौड़ी जनपद के राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में, विद्यालय परिवार, द हंस फाउंडेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारीखाल डाडामंडी, वन प्रभाग लैन्सडौन के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला आयोजित की गयी।

कार्यशाला में प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल उनियाल, द हंस फाउंडेशन के सीडीएस सतीश चंद्र बहुगुणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारीखाल डाडामंडी डाक्टर अनुकृति धस्माना, वन दरोगा शिव सिह रावत का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

अपने संबोधन में द हंस फाउंडेशन के सीडीएस सतीश चंद्र बहुगुणा ने द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजना वन अग्निशमन रोकथाम परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होने कहा द हंस फाउंडेशन वर्ष 2022 से वन अग्निशमन रोकथाम परियोजना के माध्यम से वृहद स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम चला रहा है जिसमें 3000फायर फाइटर ग्राम स्तर पर चयनित किये गये हैं और प्रत्येक फायर फाइटर की सुरक्षा के लिए दुर्घटना बीमा दस लाख रुपये की गयी है।

कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारीखाल की चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनुकृति धस्माना ने किशोरावस्था शिक्षा पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होने बताया किशोरावस्था में सामाजिक, मानसिक, संवेदनात्मक, भाव आत्मक बदलाव आते हैं बदलाव प्रकृति का नियम है अगर किशोरावस्था में ऐंसी कोई चुनौती आती हैं तो बच्चो को अपने माता पिता और शिक्षको को परेशानी बतानी चाहिए।

उन्होने पोषण, संचारीरोग, गैरसंचारी रोग, लिंग आधारित हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य, हिंसा में चोट से बचाव के बारे में उपयोगी जानकारी दी।

भूमी संरक्षण वन प्रभाग जयहरीखाल रैंज के वन बीट अधिकारी संजय कंडारी और रिजर्व फारेस्ट के वन दरोगा चंडी प्रसाद ने वनो में आग के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी और कहा हम सब को वनाग्नी रोकने के लिए आगे आना होगा।

प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल उनियाल ने कहा इस तरह के सामाजिक कार्यशाला, गोष्ठीयो, से महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। और इस तरह के जनजागरुकता कार्यक्रमों को बढावा मिलना चाहिए।

इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन की मोटिवेटर नीलम रावत, स्वास्थ्य विभाग के अतुल सजवाण, पूनम नेगी, वन विभाग के वन दरोगा नरेन्द्र रावत, वन आरक्षी कविता सजवाण, अंकित असवाल, शिक्षा विभाग के राजेश भारद्वाज, कमल सिंह, सीमा नेगी महेश जोशी, अभिभावक लक्षमी रावत, गंगा सिह, पिंकी देवी,ममता रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...