राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया ने बाल दिवस को मनोरंजन दिवस के रूप में बनाने की घोषणा

@ देहरादून उत्तराखंड

बाल दिवस के अनमोल अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू का प्रातःकालीन स्मरण किया गया,जिसमें विद्यालय के प्रगतिशील प्रधानाचार्य सुनील कुमार टम्टा,भौतिकी प्रवक्ता केशव चन्द्र डबराल,रसायन विज्ञान के प्रवक्ता निसार अहमद सिद्दीकी द्वारा अपने मुखारविंद के मोतियों से विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन किया गया।

प्रधानाचार्य महोदय द्वारा बाल दिवस को मनोरंजन दिवस के रूप में बनाने की घोषणा कर विद्यार्थियों के अंदर जोश और उमंग का संचार कर दिया गया। मध्यान्ह भोजन के उपरांत व्यायाम शिक्षक परीक्षित रावत के संचालन में अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे चम्मच दौड़, घोड़ा दौड़, सुईं धागा दौड़, संगीतबद्ध कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें क्या बच्चे क्या शिक्षक सभी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

सोने पे सुहागा यह रहा कि हमारे विद्यालय की विज्ञान विदुशी अनामिका मैम संगीतबद्ध कुर्सी प्रतियोगिता की विजेता रही।

कार्यक्रम के रंगारंग समापन के उपरांत सभी विद्यार्थी अपनी दतुंरित मुस्कान के साथ अपने-अपने निवास स्थान की ओर चले गए।इस तरह से एक यादगार बालदिवस राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया के अमिट दस्तावेजों में अंकित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...