राजकीय पशुचिकित्सालय चैलूसेण में पशुपालको की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की

@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-

देवभूमी उत्तराखंड अब पशुपालन के क्षेत्र में सफलता की कहानी गढ रहा है पशुपालको ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुडकर रोजगार के अवसर तलाश लिए है। जिससे आर्थिकी को सुदृढ करने में उम्मीद की किरण नजर आ रही है। गरीब पशुपालक बकरी, गाय, कुक्कुट पालन में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहे है।

इसी परिप्रेक्ष्य में विकास खंड द्वारीखाल के राजकीय पशुचिकित्सालय चैलूसेण में पशुपालको की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पशुपालन विभाग से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में पशुपालको को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में राजकीय पशुचिकित्सालय चैलूसेण के पशुचिकित्सा अधिकारी डाक्टर उमेश भट्ट ने पशुपालको को पशुपालन विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत माइक्रो गोट युनिट के तहत 90प्रतिशत अनुदान पर लाभार्थी को 10बकरीऔर 1बकरा दिया जाता है। साथ में कुक्कट पालन गाय पालन के लिए भी विभाग स्वरोजगार से जोड रही है। और जानकारी में उन्होने बताया पशुऔ को जोखिम से बचाव हेतु पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत नेशनल लाइफ स्टाक मिशन के तहत पशुपालको को 60से लेकर 80प्रतिशत अनुदान की भी सुविधा है।

राजकीय पशुचिकित्सालय कठूडबडा की पशुचिकित्सा अधिकारी डाक्टर नीलम पुरोहित ने राज्य सेक्टर जिला योजना के तहत संचालित दी और बताया सरकार दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण के तहत विभिन्न पशुओं के पालन के लिए 3लाख रुपये की धनराशि ब्याज मुक्त योजना मुहैया करा रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक के अतुल कुमार ने जानकारी दी और बताया बैंक लाभार्थी को गाय, भैंस, खच्चर, बकरीपालन के लिए ऋण उपलब्ध करा रहा है जिससे विभाग 90 प्रतिशत अनुदान वहन करेगा।

पशुपालको ने पशुचिकित्सा अधिकारी डाक्टर उमेश भट्ट की गोवंश के उपचार संरक्षण में उल्लेखनीय कार्यो की प्रशंसा की डाक्टर उमेश भट्ट अति दुर्गम क्षेत्रों में पैदल चलकर बीमार, पशुओ और प्रजनन में पीडित पशु के उपचार में तुरन्त पहुँच जाते हैं और गरीब पशुपालको को योजनाओं के समन्ध में जानकारी देकर चेतना जागृत करते हैं जो कि सरकारी सेवको के लिए एक नजीर है उन्होने गोवंश के संरक्षण में क्षेत्र में नयी परिभाषा गढ डाली जिसके लिए वे सम्मानित भी हो चुके हैं।

इस अवसर पर एआइ कार्यकर्ता विजेन्द्र रावत, वेक्सनेटर चन्द्रकिशोर काला, सुभाष जुयाल, राजकुमार, मनोज कुमार ,कोमल चन्द्र प्रकाश रावत गुड्डी देवी मीना देवी नीलम देवी संदीप भंडारी बृजमोहन सिह सहित विभिन्न गाँवो से आये पशुपालको ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...