@ जयपुर राजस्थान
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को पर्यटन भवन में आयोजित राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि RTDC को लाभ की स्थिति में लाने तथा अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इसके लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें तथा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर निरंतर बेहतर प्रदर्शन करें।
उन्होंने कहा कि RTDC पर्यटन विभाग की जिन बजट घोषणाओं को पूरा करने में एजेंसी के रूप में काम कर रही है उन कामों को गुणवत्ता के साथ लक्षित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व गायत्री राठौड़, RTDC प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Hi there! Thiss is my fiirst visdit tto youur blog!
We arre a team of volunteers and startin a nnew initiative in a commnity inn the saame niche.
Your blog providedd us beneficiual information to work on.
You have done a marvellos job!