राष्ट्रपति आज विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना की गतिविधियों का अवलोकन करेंगी

@ नई दिल्ली

राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु आज 07 नवंबर, 2024 को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा करेंगी और समुद्र में ‘नौसैन्य गतिविधियों का संचालन’ देखेंगी।

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी आईएनएस हंसा (गोवा स्थित नौसेना वायु स्टेशन) पर माननीय राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति के सम्मान में 150 जवानों द्वारा औपचारिक सलामी गारद दी जाएगी। इसके तुरंत बाद, माननीय राष्ट्रपति गोवा के तट पर समुद्र में स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु की विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहली यात्रा है, जिसमें वे बहु-क्षेत्रीय नौसैनिक अभियानों की पूरी श्रृंखला को देखेंगी। निर्धारित गतिविधियों में सतही जहाजों का संचालन, युद्धक कार्रवाई, पनडुब्बी अभ्यास, हवाई शक्ति प्रदर्शन, डेक आधारित लड़ाकू विमानों हेलीकॉप्टरों द्वारा उड़ान भरना और उतरना तथा नौसेना के विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...