@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
बड़ाजामदा बोकना पुल से होते हुए गुवा जाने वाली सडक में बीते दिनों से कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा संभवतः लूट के इरादे से सडक के बीचोबीच पेड़ के सहारे एक तार बांध आने जाने वाले मोटरसाइकिल चालकों को गिराकर लूटने का कार्य किया जा रहा है।
इसी दौरान बीते रात्रि गुवा पोरस हार्टिंग के रहने वाले बबलू तांती गिरकर घायल हो गया। वह वहां से उठकर किसी तरह अपने घर जाकर बुधवार को इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। उसी रात और भी दो-तीन मोटरसाइकिल गिरने की सूचना मिली। पेड़ पर बंधे तार की चपेट मे आने से एक युवक घायल भी हो गया। घना जंगल होने के कारण अज्ञात लोगो द्वारा युवको के उपर बड़ी -बड़ी पत्थरें भी फेंके जाने की सूचना मिली है।
जब काम से लौट रहे अन्य कई लोग घटना स्थल पर पहुँचे तो अज्ञात अपराधी भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो कुछ लोगो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व गुवा थाना मे इसकी जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि गुवा से सैकड़ों युवक रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन इसी सडक से होते हुए आवाजाही करते है। इस घटना के बाद सभी डरे सहमे हुए है।
इस घटना को लेकर गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि रात के समय सतर्कता बरतते हुए एकत्रित होकर एक साथ आवाजाही करे। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर नजदीकी थाने को अवगत कराएं। हो सके तो देर रात को इस सडक का उपयोग ना करे,क्योंकि रास्ते की दोनों तरफ खाई होने की वजह से गाडी को पीछे की ओर घुमा पाना मुश्किल है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने सक्रियता पूर्वक रास्ते के लूटेरों को घड़ पकड़ कर पुलिसिया गिरफ्त में लेने की माँग की है। साथ ही साथ उक्त मार्ग पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की माँग की है ।