@ नई दिल्ली
रेपको बैंक ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया। रेपको बैंक के अध्यक्ष ई. संथानम और प्रबंध निदेशक (प्रभारी) ओ.एम. गोकुल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार की 76.32 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी पर 25% की दर से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक अजय कुमार भल्ला, गृह सचिव, गोविंद मोहन, OSD, गृह मंत्रालय की उपस्थिति में भेंट किया।
रेपको बैंक, गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक उद्यम है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बिजनेस मिक्स में 11% की वृद्धि दर्ज की है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में, आज बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के बिजनेस मिक्स को पार कर लिया है।
When some one searches for his necessary thing, thus he/she
desires to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.
my website :: SEO Philippines