@ नई दिल्ली
रक्षा मंत्रालय और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पूंजी बाजार में MSME की पहुंच आसान बनाने के लिए 29 जुलाई, 2024 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में रक्षा उत्पादन विभाग के अपर सचिव और NSE के प्रबंध निदेशक ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस सहमति पत्र का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में कार्यरत MSME को NSE प्लेटफॉर्म ‘NSE इमर्ज’ के माध्यम से कुशल और पारदर्शी तरीके से अपनी विकास योजना के लिए उत्पादक पूंजी जुटाने की सुविधा प्रदान करना है।
यह प्लेटफॉर्म विविध प्रकार के निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए नए और व्यवहार्य या लाभप्रद विकल्प प्रदान करता है।
यह एमओयू पांच साल तक लागू रहेगा जिस दौरान डीडीपी और NSE विभिन्न सेमिनारों, MSME शिविरों, ज्ञान सत्रों, रोड शो और कार्यशालाओं के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि ‘NSE इमर्ज’ प्लेटफॉर्म पर धनराशि जुटाने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ जुड़ी कंपनियों का मार्गदर्शन किया जा सके।
NSE इसके साथ ही MSME को मर्चेंट बैंकरों, रजिस्ट्रार, ट्रांसफर एजेंट, डिपॉजिटरीज जैसे मध्यस्थों से जुड़ने में भी सहायता करेगा तथा पूंजी बाजार, पूंजी जुटाने की व्यवस्था और नियामकीय अनुपालन एवं आवश्यकता के बारे में उनका मार्गदर्शन करेगा। यह सहमति पत्र अपने कारोबारी संचालन को बढ़ाने, नए बाजारों का पता लगाने और अपनी आरएंडडी गतिविधियों का वित्तपोषण करने में MSME और रक्षा क्षेत्र की उभरती कंपनियों की मदद करेगा।