रक्षा सचिव ने भारतीय नौसेना के प्रमुख नौसेना वायु स्टेशन ‘आईएनएस राजाली’ का दौरा किया

@ नई दिल्ली

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 13 जनवरी, 2025 को तमिलनाडु में अरक्कोणम के पास स्थित भारतीय नौसेना के प्रमुख नौसेना वायु स्टेशन INS Rajali का दौरा किया।

रक्षा सचिव को विभिन्न परिचालन सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान स्टेशन द्वारा किए जाने वाले व्यापक परिचालनों और उभरती सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इसकी क्षमता से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में INS Rajali के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और समुद्री निगरानी तथा युद्ध की तैयारी में इसके रणनीतिक महत्व को प्रदर्शित किया गया।

INS Rajali के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर कपिल मेहता ने रक्षा सचिव को एयर स्टेशन की परिचालन तैयारियों और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के काम में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी।

राजेश कुमार सिंह ने स्टेशन पर सेवा कर्मियों के साथ बातचीत की और भारत के समुद्री हितों की रक्षा के लिए उनके समर्पण और योगदान की सराहना की। उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र में भू-राजनीतिक परिदृश्य से सम्‍बंधित पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उच्चस्‍तरीय युद्ध तैयारियों और परिचालन सतर्कता को बनाए रखने के महत्व का उल्‍लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...