@ टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड :-
4 और 5 अप्रैल 2025 को डालियों का दगड़िया और हिमाद समिति द्वारा चम्पाधार कठुली, विकासखंड ज़ाखनीधार, टिहरी गढ़वाल में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें दोनों संस्थाओं से कुल 20 सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
मंदाकिनी की आवाज सामुदायिक रेडियो के निदेशक मानवेंद्र नेगी , डालियों का दगड़िया संस्था से आशाराम ममगाईं, किरन रावत और तैयबा तथा हिमाद समिति से अनिल सती और अंजू राणा तथा डी के डी परियोजना क्षेत्र से 14 अन्य साथी कार्यशाला में सम्मिलित थे।
सामुदायिक रेडियो के माध्यम से क्षेत्र के मौसम व जलवायु परिवर्तन से संबंधित ज्वलंत मुद्दों की पहचान करना और रेडियो में रिकॉर्डिंग हेतु प्रसारित करने की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई । मानवेंद्र जी द्वारा रेडियो रिकॉर्डिंग करने की विधियां , फॉर्मेट और रिकॉर्डिंग के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों और युवाओं के साथ रिकॉर्डिंग की गई जिसमें मुख्य मुद्दे जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, प्राकृतिक धारे ,जंगल की आग, पौराणिक गीत आदि थे।
अनिल सती द्वारा सामुदायिक रेडियो की परियोजना खत्म होने के बाद किस तरह से निरंतरता रखी जाए इस संबंध पर कार्यक्रम में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि परियोजना के बाद भी सामुदायिक रेडियो मंदाकिनी की आवाज को क्षेत्र के लोगों से जोड़कर हम अपने क्षेत्र के मुद्दों को रिकॉर्डिंग के माध्यम से रेडियो स्टेशन तक भेज सकते हैं और प्रचार प्रसार कर सकते हैं जिससे परियोजना समाप्त के बाद भी रेडियो प्रोग्राम और इससे जुड़े मुद्दे समय-समय पर रेडियो में प्रसारित होंगे।
उर्मिला देवी ग्राम सांदना और अनीता देवी द्वारा क्षेत्र में विद्यालय की समस्या को लेकर एक नाटक तैयार किया गया जिसमें उन्होंने अभिभावक का पात्र बनकर रेडियो रिकॉर्डिंग की और महत्वपूर्ण संदेश दिया।