संभागीय आयुक्त और आईजी के नेतृत्व में 1101 पौधे लगाये

@ बांसवाड़ा राजस्थान

बांसवाड़ा 75वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को अभियांत्रिकी महाविद्यालय, लोधा में ‘‘एक पेड माँ के नाम’’ अभियान में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक एस. परिमला व अन्य अतिथियों, विशिष्टजनों तथा विद्यार्थियों ने कुल 1011 पौधे लगाए ।
संभागीय आयुक्त ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि  पौधों से बात करके देखें, वे हमारी सुनते है। बात नहीं करते लेकिन हिल-डुल कर जवाब देते हैं । एक पौधा लगाने का संदेश छोटा है लेकिन मायने बड़े है।  प्रत्येक व्यक्ति माँ के नाम पौधा जरूर लगाए तथा इसकी देखरेख करे। इस अवसर पर उन्होनें विद्यार्थियों से संवाद किया।
आईजी एस. परिमला ने कहा कि पौधारोपण श्रेष्ठ कार्य है, अच्छे कार्यो की शुरूआत घर से करें। प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि अलनीनो इफेक्ट के परिणाम हमारे सामने है। इसलिए सावचेत होकर पर्यावरण का संरक्षण करें।
विशिष्ट अतिथि सी.सी.एफ. उदयपुर सुनील चिद्री ने कहा कि पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबन्ध करें। इस धरती को हरियाली से आच्छादित कर हम पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहभागी बने। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सफेद सेमल , आईजी एस.परिमला ने पेल्टाफार्म, कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने पीपल, सीसीएफ सुनील चिद्री ने गुलमोहर, उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने अमलतास, उपखण्ड अधिकारी प्रकाश रैगर ने कचनार का पौधा लगाया।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने कहा कि पौधे लगाना बड़ा उत्सव है। आज का दिन जीवन भर के लिए स्मृतियों में रहेगा क्योंकि कॉलेज परिसर में 1011 पौधे मॉं के नाम से लगाए जा रहे हैै।इस अवसर पर प्रशासन,  वन विभाग के अधिकारी, इजीनियरिंग कॉलेज तथा नवोदय विद्यालय के शिक्षकगण,  विद्यार्थी  उपस्थित रहे।  इस अवसर पर रेन्जर गोविन्द सिंह खीची तथा वनपाल फरीद खां का श्रेष्ठ कार्यो के लिए अभिनन्दन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...