@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया । उड़ीसा पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी कर लूट कांड वाहनों को बरामद किया गया । छापामारी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद शैफुला एवं अभिमन्यु प्रधान को चाईबासा कारा भेजा दिया गया है।
अभियक्तों मे मोहम्मद शैफुला उर्फ मो. सैफ उम्र करीब 22 वर्ष पिता मो. सईद इरफान पता अलीनगर, टिकारी रोड, थाना मुफ्फसिल, जिला औरंगाबाद (बिहार )वर्तमान पता कोयडा राजेश मिस्त्री गैरेज, थाना कोयडा, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा को हिरासत में लिया गया । इसके साथ ही दूसरा अभियुक्त अभिमन्यु प्रधान उम्र 25 वर्ष पिता कमल कृष्णा प्रधान पता भुंजो कॉलोनी वार्ड न. 08, थाना बड़बिल ( क्योंझर ) को भी गिरफ्तार किया गया।
घटना के सदर्भ मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजय केरकेट्टा, इन्स्पेक्टर बमबम कुमार, किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन, नोवामुण्डी थाना प्रभारी सिद्धान्त कुमार, पुअनि दिलीप मांझी, पूर्णिमा कुमारी, सशस्त्र बल शामिल थे । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजय केरकेट्टा पुलिसिया मध्यस्ता वार्ता कर अपराधिक घटना का खुलासा किया।
सशस्त्र बल पुलिसिया छापामारी में कई सामान बरामद किए गए। जिसमे एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, होंडा मोटरसाइकिल न० जे एच 06 एल 5693 एवं स्कूटी न जे एच 06 एम 7918 बरामद किया गया है। दो अभियुक्तों मोहम्मद शैफुला एवं अभिमन्यु प्रधान को चाईबासा कारा किरीबुरु थाना से भेज पुलिसिया जाँच व घड़ पकड़ कार्यवाही जारी है ।
घटना के संदर्भ पुलिसिया ब्यान के अनुसार नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत काडं संख्या 21/24 दिनांक 28.07.2024 धारा 309 (IV) बीएनएस के शिकायतकर्ता गुरु गोप,उम्र 30 वर्ष, ग्राम मालुका कुदार साई, थाना जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी टाटा स्टील से काम करके अपने घर जा रहे थे कि करीब 07.30 बजे शाम को नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम लोकेसाई कुटीबुरु, के पास एक सफेद रंग के अपाची बाईक से तीन व्यक्ति सवार होकर शिकायतकर्ता गुरु गोप,ओबर टेक कर चाकु का भाय दिखाकर उनकी स्कुटी न.- जेएच06 एम -7918 एवं मोबाईल न०- 9508206082 को लुट कर चलते बने ।
ठीक इसी तरह नोवामुण्डी थाना कांड संख्या 22/24 दिनांक 29.07.2024 धारा 309(6) बीएनएस के शिकायतकर्ता कैराय, स्व0 मंगल सिंह कैराय, ग्राम उइसिया नोवामुण्डी बाजार में शिशु विद्या मंदीर के बगल तिलक के मकान में किरायेदार शिकायतकर्ता 29.07.2024 को सुबह 04.10 बजे काम करके अपने भाई के स्कुटी JH06J8590 से अपने घर उइसिया से जा रहा थे । साढे चार बजे माने सिंह के पेट्रोल पम्प से आगे एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आये और भुजाली सेशिकायत कर्ता माथे में मार कर बुरी तरह से घायल करके 09 हजार रुपया छीन लिया तथा स्कुटी को लुटने का प्रयास करने लगा ।
परंतु नही ले जा सके, लेकिन स्कुटी का चाबी लुट कर भाग गये । किरीबुरु थाना कांड संख्या 20/24 दिनांक 31.07.2024 धारा 309 (6) बीसनएस के शिकायतकर्ता कांडे हेम्ब्रम,पे0-सोंगा हेम्ब्रम,ग्राम-टटीबा गुमानसाई, थाना- किरीबुरू, दि0-30.7.24 को समय करीब06.30 बजे शाम को बोलानी उडीसा से जरुरी काम करके अपने मोटर साईकिल जे एच 06 जे 5693 से अपने घर वापस आ रहे थे कि किरीबुरु थाना अन्तर्गत बल्काबुरु जंगल पटासरजोम्हा चौक के पास पहुँचे की काले
तीन व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर शिकार्यकर्ता के पीठ में टंगा बैंग को खींच कर गिरा दिया और दऊली से मार कर बुरी तरह से जख्मी करके उसके मोटर साईकिल, 2350/- रुपया एवं मोबाईल लुट लिए ।उक्त घटित घटना के त्वारित उद्भेजन हेतु छापामारी दल में अन्य कई पुलिस बल शामिल दिख