सचिन पायलट का कांग्रेस के विरोधियों पर हमला, भाजपा सरकार को घेरा

@ जयपुर राजस्थान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने रविवार को देवली-उनियारा में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। पायलट ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा का नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं का है। उन्होंने जनता से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट दें, जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके। उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा प्रशासन और धनबल से चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता से बड़ा कोई नहीं है।

सचिन पायलट ने अपने ही पार्टी में विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि फोटो लगाने या न लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, पार्टी सब जानती है। उन्होंने कहा कि चार साल बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होगी। पायलट ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला, कहते हुए कि इस सरकार से जनता का मोह एक साल में ही भंग हो गया है। अगर किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम होता तो भाजपा मंत्रियों को उपचुनाव में दर-दर भटकना नहीं पड़ता।

पायलट ने राज्य की भाजपा शासित सरकार को कोसते हुए कहा कि आज बीस- बीस मंत्री और विधायक उपचुनाव में पड़े हुए है यह चुनाव  प्रशासन एवं धनबल से भाजपा जितना चाहती है लेकिन जनता से बड़ा कोई नहीं है यही माई बाप है।इतना ही नही पायलट ने अपनी ही पार्टी में अपने विरोधियों को भी आडे हाथों लेने से नही चूके ,उन्होंने कहा कि फोटो लगाने या नही लगाने से कोई फर्क नही पडता पार्टी सब कुछ जानती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चार साल बाद राजस्थान में कांग्रेस का राज होगा।

जिले के देवली – उनियारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीणा को टिकट दिए जाने के मामले में टोंक – सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा पर कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के आरोपों के कारण कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए थे । लेकिन रविवार को टोंक विधायक पायलट ने उनियारा में जैन नसियां में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में जनसभा की। 

पायलट की यह सभा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए गुर्जर बाहुल्य सीट देवली – उनियारा के लिए संजीवनी हो सकती है यदि पायलट गुर्जर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने में कामयाब हुए तो। पायलट ने रविवार को जैन नसियां उनियारा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि दो बार ही नही लोकसभा चुनाव में भी यहां से कांग्रेस को जनता ने जिताया है अब की बार भी कांग्रेस ही जितेगी।

पायलट ने कांग्रेस को सभी वर्गों का खूबसूरत गुलदस्ता बताते हुए कहा कि कांग्रेस की ताकत गांवों और शहरों में बैठी जनता है, जिनके वोट से पार्टी मजबूत होती है। उन्होंने जनता से अपील की कि 13 तारीख को हाथ के निशान के बटन को दबाकर कांग्रेस को समर्थन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...