@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भिवानी जिला से संबंधित राजस्व के मामलों में लापरवाही बरतने में सीटीएम से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए।
इसके साथ ही क्रिड के नोडल अधिकारी को भी लापरवाही बरतने के चलते स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आमजन से जुड़ी शिकायतों का तत्काल और पूरी ईमानदारी से निपटान करें।