@ जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में संचालित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य शिविर आमजन के लिए सेहत का वरदान साबित हो रहे हैं।
इन शिविरों में आमजन को मौके पर ही जांच एवं उपचार का लाभ सुगमता से मिल रहा है। हाल ही में धानक्या में आयोजित हुए शिविर में स्थानीय महिला भूरी देवी को उपचार मिला और उनकी लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या दूर हुई।
चकरामसर की 58 वर्षीय महिला भूरी देवी शिविर में इलाज करवाने आई। उन्हें आंखों से धुंधला दिखाई देने एवं सिर दर्द की शिकायत थी। लंबे समय से इस स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रही भूरी देवी ने शिविर में उपस्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नेत्र सहायक को आँखों से धुंधला दिखने एवं सिर दर्द की समस्या से अवगत करवाया।
विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इनकी आँखों की जांच की गई, जिसमें उनकी नजदीक की नज़र कमजोर पाए जाने पर शिविर स्थल पर ही उन्हें नज़र का चश्मा उपलब्ध करवाया गया।
इसके बाद भूरी देवी को साफ दिखाई देने लगा एवं सिर दर्द की समस्या से भी निजात मिली। भूरी देवी ने सुगमता से अपना इलाज होने पर चिकित्सा विभाग की इस अभिनव पहल का स्वागत करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।