@ कमल उनियाल उत्तराखंड
आज के दौर में किसी शिक्षक के प्रति छात्र, छात्राओं, जनप्रतिनिधि का ऐंसा प्यार, स्नेह, और आत्मीय लगाव बहुत कम देखने को मिलता है। सरकारी स्कूल के लचर व्यवस्था से हर कोई वाकिफ है मगर कुछ शिक्षक ऐंसे भी होते हैं जिन्होंने जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित किया है।
जिनका शिक्षा और विद्यार्थीयो के प्रति के क्षेत्र में इतना गहरा लगाव हो जाता है उनका तबादला होने पर सभी गमगीन हो जाते हैं। ऐंसा वाक्य देखने को मिला जब शिक्षिका रेखा ध्यानी के स्थानातंरण होने पर छात्र छात्राये भावुक हो गये शिक्षिका की तबादला होने पर सभी विद्यालय परिवार का दुख साफ पढा जा रहा था।
राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में 13 साल से सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर सेवाये देने के बाद शिक्षिका रेखा ध्यानी का स्थानातंरण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुड्डा रौडियाल विकास खंड दुगड्डा में हो गया।
अपनी सेवा काल के दौरान शिक्षिका रेखा ध्यानी ने राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में शिक्षा के क्षेत्र में नयी परिभाषा गढ डाली।
उनकी आत्मीय लगाव के कारण बच्चों की भावनायें जुडी थी। उन्होने हमेशा दुर्गम क्षेत्रों की बालिकाओ का मार्गदर्शन किया। अपने संबोधन में रेखा ध्यानी ने कहा बच्चों का स्नेह, उनको सफल होते देखना ही उनके जीवन की अमूल्य निधि होगी।
प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने कहा शिक्षिका रेखा ध्यानी विषम से विषम परिस्थितियों में बिना विचलित हुये अपने कार्यो और दायित्वों का बखूबी निर्वहन करती थी। जिस कारण विद्यालय परिवार को उनकी कमी हमेशा खलेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल उनियाल ने कहा रेखा ध्यानी के शिक्षा के प्रति समर्पण, विषेश बालिका शिक्षा में बालिकाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागृत किया उनके प्रयास से ग्रामीण बालिकाओं को सपनो की नयी उडान मिली।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश भारद्वाज, महेश जोशी, शिवरतन सिंह नेगी, विजेन्द्र सिह विष्ट, प्रमोद कुकरेती, कमल सिंह, अजय कंडवाल, विनीता नेगी, सीमा, संगीता नैथानी, प्रभा देवरानी, मोहम्मद गुलरेज, भोजन माता बिमला देवी, महेश्वरी देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल की प्रधान अध्यापिका रिद्धि भट्ट सहित छात्र छात्राये मौजूद रहे। समारोह का संचालन प्रवक्ता विनोद भारद्वाज ने किया।