@ तिरूवनंतपुरम केरल
सरकारी डायरी 2025 का प्रारूप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://kerala.gov.in और लोक प्रशासन विभाग की वेबसाइट https://gad.kerala.gov.in पर प्रकाशित किया गया है । लोक प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार शासकीय डायरी का प्रारूप विभागों, कार्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करायी गयी जानकारी को सम्मिलित कर प्रकाशित किया जाता है।
यदि जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए कोई परिवर्तन या सुधार हैं,तो उन्हें 30 सितंबर तक keralagovermentdiary@gmail.com पर सूचित किया जाना चाहिए ।
परिपत्र में यह भी बताया गया कि डायरी में शामिल संबंधित विभाग/संस्था की जानकारी के लिए विभाग या संस्था प्रमुख पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।