स्वच्छता का संदेश देने राज्यपाल ने रूद्री के सामुदायिक शौचालय का किया अवलोकन

@ धमतरी छत्तीसगढ़ :

जिले में एक दिवसीय प्रवास पर आये राज्यपाल रमेन डेका ने बैठक के उपरांत स्वच्छता का संदेश देने ग्राम पंचायत रुद्री में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया।

उन्होंने शौचालय के उचित रख-रखाव एवं उपयोग को देखकर सरपंच अनिता यादव तथा ग्रीन आर्मी स्वच्छाग्रही चर्चा करते हुए कहा कि समाज का सबसे अच्छा काम सफाई है।

इसकी बदौलत हम सभी स्वच्छ वातावरण मिल पाता है। उन्होंने इन स्वच्छाग्रही दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हुए हिरौंदी यादव और दुरपद को भेंट स्वरुप एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदान कर उनका सम्मान किया। राज्यपाल डेका ने सरपंच एवं पंचगणों को ग्राम विकास में हो रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाऐं दी।

धमतरी जिले के  दौरे के दौरान राज्यपाल डेका ने ग्राम पंचायत रूद्री स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही रेखा कौशिक से चर्चा की। रेखा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत मुझे चार किश्तों में  एक लाख 20 हजार रूपये मिली, जिससे उन्होंने एक साल में अपना पक्का मकान पूरा कर लिया है और खुशी-खुशी परिवार के साथ रहने लगी।

One thought on “स्वच्छता का संदेश देने राज्यपाल ने रूद्री के सामुदायिक शौचालय का किया अवलोकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...