@ जयपुर राजस्थान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में चित्तौड़गढ़ नगरपरिषद ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रोग्राम में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो को देकर सम्मानित किया।
जिले ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये गये स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो शहर की स्वच्छता और विकास में नगरपरिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।