टाटा स्टील कॉलोनी में बोलेरो से से गाय चुराकर भाग रहे थे चोर,वाहन छोड़कर भागे चोर

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

टाटा स्टील कॉलोनी में बोलेरो से से गाय चुराकर भाग रहे थे चोर, सुरक्षा गार्ड ने गेट बंद किया तो वाहन छोड़कर भागे चोर   बोलोरो के अन्दर ठूंसकर भरी मिली दो गाय गुवा पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में लगातार हो रहे गाय चोरी की घटना के बीच बीती रात जिले के नोवामुंडी में पुलिस ने चार पहिया वाहन स्कोर्पियो से दो गाय चुराकर भागते बोलोरो को जब्त कर दो गाय बरामद किया है ।

हालांकि गाय चोरी करने वाले बोलोरो गाड़ी छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहे हैं । जिस जगह गाड़ी छोड़कर चोर भागे हैं वह क्षेत्र ओडिशा और झारखण्ड का बोर्डर इलाका है ।वहीं बोलोरो का भी नंबर प्लेट ओडिशा का ही है. जानकारी के मुताबिक नोवामुंडी टाटा स्टील कॉलोनी के कम्पाउंड में एक बोलोरो में सवार पांच चोर दो गाय को चुराकर स्कोर्पियो में भरकर भाग रहे थे ।

इसकी भनक टाटा स्टील के सुरक्षा गार्ड को लग गयी. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने टाटा स्टील कम्पाउंड के सभी गेट को बंद कर दिया और बोलोरो का पीछा करने लगा । जब भागने का कोई रास्ता बोलोरो सवार चोरों को नहीं मिला तो पाँचों चोर बोलोरो को छोड़कर दौड़ते हुए गेट पैदल रास्ता से कम्पाउंड से भाग निकले, इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने इसकी सुचना नोवामुंडी थाना की पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर दो गाय थे ।दोनों गाय को बांधकर गाड़ी के छोटी सी जगह में ठूंसकर रखा गया था ।

नोवामुंडी पुलिस ने कहा है की रात में एक गाड़ी को पकड़ा गया है ।जिसके अन्दर से दो गाय बरामद की गयी है । कौन बोलोरो से गाय को चुराकर इस तरह ले जा रहे था,इसकी जांच पड़ताल की जा रही है ।बता दें की चक्रधरपुर में पिछले कई सालों से चार पहिया वाहन में गाय चुराने के मामले आते रहे हैं ।चक्रधरपुर पुलिस भी इन गाय चोर को पकड़ने में नाकाम रही है ।

ऐसे में नोवामुंडी पुलिस को इस बार हाथ लगे स्कोर्पियो की जांच पड़ताल कर गौ तस्कर और गौ चोर तक पहुंचना चाहिए ताकि गौ तस्करी और चोरी की घटना में कमी आ सके और इन अपराधियों में कानून का खौफ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...