उत्तराखंड आइडल 2025: खोज एक आवाज़ की” का दिल्ली में हुआ भव्य पोस्टर लॉन्च

@ नई दिल्ली :-

उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति को संजोने और छुपी हुई गायन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक भव्य गायन प्रतियोगिता उत्तराखंड आइडल 2025 – खोज एक आवाज़ की का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत 20 अप्रैल 2025 को दिल्ली के मयूर विहार फेज़-2 स्थित फूड ऑन कॉल रेस्टोरेंट में एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से की गई, जहाँ पोस्टर लॉन्च समारोह का आयोजन हुआ।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड से जुड़ी युवा ऊर्जा और कला प्रेमियों – चंदन सिंह और ब्रजेश भंडारी द्वारा किया गया है। उनका उद्देश्य है कि उत्तराखंड के दूर-दराज़ क्षेत्रों से लेकर दिल्ली-एनसीआर जैसे महानगरों में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासियों तक की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच मिले, जहाँ वे अपनी आवाज़ और संस्कृति को दुनिया के सामने रख सकें।
पोस्टर विमोचन एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में पटपड़गंज विधानसभा से विधायक रविन्द्र सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने औपचारिक रूप से प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित किया।
इसके अलावा PR फिल्म्स के निर्माता प्रेम सिंह और राजेन्द्र भट्ट विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम में कला और संगीत जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी शामिल हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से –लेखक व गीतकार श्री सत्येंद्र पंडरियाल,लोक गायिका उषा पांडे भट्ट,संगीतकार सागर शर्मा,अभिनेता देव रौतेला,लोकगायक भुवन गोस्वामी,पत्रकार विजय ममगाई, दीप सिलोडी,हरीश रावत, सुरेश चंद्र, संजय चौहान,अमित , तीरथ राज , डी एस नेगी ,राजकुमार राय, भूपेश शर्मा,तनिष्क भंडारी, कार्तिक, करण रावत आदि
इन सभी ने आयोजन समिति की इस पहल की सराहना की और इसे उत्तराखंडी संस्कृति को संजोने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
प्रतियोगिता की प्रक्रिया और पुरस्कार
उत्तराखंड आइडल 2025 की ऑडिशन प्रक्रिया ऑनलाइन और नि:शुल्क होगी, जिससे हर युवा को समान अवसर मिलेगा। इसके बाद स्टूडियो राउंड और लाइव परफॉर्मेंस राउंड आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार इस प्रकार हैं:
प्रथम पुरस्कार: ₹31,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹21,000
तृतीय पुरस्कार: ₹11,000
चौथा पुरस्कार: ₹5,100
पाँचवाँ पुरस्कार: ₹2,100
इसके साथ ही विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और अन्य आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।ऑडिशन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आयोजकों ने जानकारी दी कि ऑडिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं: WhatsApp No: 9211282489 / 9599731911
आयोजक: आर एस मीडिया, चंदन सिंह एवं ब्रजेश भंडारी
उत्तराखंड आइडल 2025 – खोज एक आवाज़ की निश्चित रूप से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और संगीत प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रतियोगिता न सिर्फ नई प्रतिभाओं को मंच देगी, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...