उत्तरप्रदेश वाराणसी में एटीएस को बड़ी सफलता,नकली नोटों की तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ 

@ वाराणसी उत्तरप्रदेश :

वाराणसी में ATS को बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने वाराणसी के सारनाथ से नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1।97 लाख रुपए के नकली भारतीय नोट बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बांग्लादेश से तस्करी कर नकली नोटों को यूपी के जिलों में सप्लाई करते थे। जिससे उनको तीन से चार गुना मुनाफा होता है।

भारतीय नकली नोटों की खेप मिलने एवं बांग्लादेशी कनेक्शन मिलने के बाद ATS और प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी सरवनन टी। ने तस्करों से पूछताछ की। ATS की वाराणसी इकाई की ओर से केस दर्ज कर दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद में रहकर टायर पंचर बनाने का कार्य करते थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात मालदा निवासी जाकिर से हुई, जो जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई का काम करता था। जाकिर ने हम लोगों को बताया कि जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई में तीन से चार गुना से अधिक का मुनाफा है और जाली भारतीय नोट आसानी से मार्केट में चलाए जा सकते हैं। हम लोगों ने जाकिर से जाली भारतीय मुद्रा प्राप्त कर सप्लाई करना शुरू कर दिया, जिससे हमें काफी मुनाफा होने लगा। इसी क्रम में आज भी हम लोग मालदा से ट्रेन से जाली भारतीय मुद्रा लेकर वाराणसी सप्लाई करने आए थे।

पूछताछ में मोहम्मद सुलेमान अंसारी को पिछले साल भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ बिहार पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें वह छः माह हाजीपुर जेल में बंद रहा था। गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद सारनाथ थाने की हवालात में दाखिल कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

7 thoughts on “उत्तरप्रदेश वाराणसी में एटीएस को बड़ी सफलता,नकली नोटों की तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ 

  1. I really like your blog.. very nice colors
    & theme. Did you make this website yourself or did
    you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m
    looking to construct my own blog and would like to find out where u got this from.
    thanks a lot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...