@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
1 से 7 जुलाई तक मनाया जाने वाला पेडो का त्यौहार वन महोत्सव में वनो का संरक्षण का जो अद्धभुत नजारा दिखाई दिया वह पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश दे गया वन महोत्सव के कार्यक्रम में जगह जगह प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसी कडी में आर्मी पब्लिक स्कूल लैन्सडौन में विद्यालय परिवार और भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के जयहरीखाल रैंज द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी और प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल वी0डी0 सुन्दरियाल द्वारा संयुक्त रूप से देवदार के पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि विशन दत्त जोशी ने कहा कि धरती पर जीवन का अस्तित्व वनो पर ही टिका है और वृक्षारोपण ही पर्यावरण समस्या का प्राकृतिक निदान है। इस मौके पर विद्यालय परिवार तथा वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गये। सभी अध्यापको और छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उधर भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के मटियाली रेंज में वन विभाग तथा हंस फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण वन महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में रेंज अधिकारी विशन दत्त जोशी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति एक पेड माँ के नाम पर लगाकर वन महोत्सव की पहल का हिस्सा बनकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दे।
इस अवसर पर वन दरोगा हरक सिंह दानू, रमेश गुसाँई, हनुमंत प्रसाद, कमलेश रतूडी वन आरक्षी अर्चना रावत नौमान अली, नरेन्द्र सिह हंस फाउंडेशन की मोटिवेटर संगीता देवी सतेन्द्र रावत सहित संगीता देवी सुरेन्द्र सिह, योगम्बर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।