वेल्डन फ्यूचर एकेडमी बड़ाजामदा विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम )

बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी विद्यालय में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। वार्षिक परीक्षा में कुल 496 बच्चे सम्मिलित हुए थे। इनमें से पूर्व प्राथमिक सेक्शन में आरोही लागूरी और राजकुमार दास (100%) , देवांगशु मंडल और ऋषभ बेहरा (99.91%) एवं अदिति राज (99.68%) तथा प्राथमिक सह उच्च प्राथमिक सेक्शन में एनाम मुंडा (99.24%) , अंकिता पूर्ति (97.99%) एवं सिद्धांत कुमार रवानी (97.61%) विद्यालय टॉपर हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया (बड़ाजामदा पंचायत) , पार्वती देवगम, झामुमो नोवामुंडी प्रखंड प्रतिनिधि अशोक दास, जिला सदस्य झामुमो, पश्चिमी सिंहभूम एवं उप प्रमुख नोवामुंडी प्रखंड ज्योति दास,आदि उपस्थित थे।

उन्होंने विद्यालय एवं अपने वर्ग में अव्वल आने वाले बच्चों को ट्रॉफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अव्वल आने वाले बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं बताया कि शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं। लेकिन उसका फल मीठा होता है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सिन्हा ने बताया कि सफलता के लिए न सिर्फ ज्ञान बल्कि विवेक और समझदारी भी जरूरी होती है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों में मनीष पूर्ति, अजीत गुप्ता , भुवन बिहारी महतो, फिरोज खान , नामलेन पूर्ति, दीपा सिंह, मीना दास, सावनी बर्मन, भवानी प्रधान, सोनाली बोस ,क्रिया हेंब्रम, कंचन साहू, खुशबू कुमारी , कुमकुम कुमारी, चंदा कुमारी ,पूनम रवानी , प्रीति तिवारी, रीना मिश्रा, रेखा कुमारी आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

One thought on “वेल्डन फ्यूचर एकेडमी बड़ाजामदा विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English