विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : अनिल विज

@ चंडीगढ़ हरियाणा

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफॉमर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही, बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाई जाए।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, बिजली की लाईन लोसिस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।
विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। प्रदेश में अब तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत 7 हजार से अधिक कनेक्शन दे दिए गए हैं।
विज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.सी.मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

One thought on “विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : अनिल विज

  1. Thanks for finally writing about > विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों
    1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें : अनिल विज – Praja Today sbo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...