@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु विधायक के पैतृक गांव जिन्तुगाड़ा में आदिवासी सामुदाय का प्रमुख त्योहार माघे पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
शनिवार को विधायक के दुरलिपि स्थित आवास पर माघे पर्व के अवसर पर माघे मिलन समारोह का आयोजन सुबह से लेकर रात तक हुआ। विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्त्ता, सर्मथक व ग्रामीण व कांग्रेसी नेतागण माघे मिलन समारोह में शामिल हुई। ग्रामीण के साथ विधायक सोनाराम सिंकू वह उनका परिवार के लोग जमकर मांदर की थाप पर थिरके।
विधायक सोनाराम सिंकू ने सभी को माघे पर्व की शुभकामनाएं दी। मौके पर लोगों ने स्वादिष्ट पकवान व अतिथि सत्कार का खुब आनन्द लिया। इससे पहले बीते शुक्रवार को माघे पर्व के अवसर पर गांव के देशाऊली में परिवार संग पहुंच कर विधायक सोनाराम सिंकू ने पूजा अर्चना की और सिंगबोंगा से क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। मौके पर विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि माघे पर्व मिलन आदिवासी संस्कृति समाज की पारंपरिक पहचान व एकता का प्रतीक है। माघे पर्व आदिवासी बहुल क्षेत्र में कई दिनों तक चलता है।
इस मौके पर सामूहिक रूप से समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के धुन पर नृत्य करते है। कहा कि आदिवासी संस्कृति की यह अनूठी परंपरा है। हमें अपनी परंपराओं व विरासत को बचाने की ज़रूरत है। उन्होने लड़ाई -झगड़े के बजाय पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने आदिवासी समाज को इस त्योहार को भाईचारा के रूप में मनाने की अपील की।
Hello I am so thrilled I found your weblog, I really found you by mistake, while I was looking on Bing for something
else, Regardless I am here now and would just like to
say cheers for a tremendous post and a all round interesting blog (I also
love the theme/design), I don’t have time to look over it
all at the moment but I have book-marked it and also included your RSS
feeds, so when I have time I will be back to read more,
Please do keep up the great jo.