विशाखापट्टनम RINL ने “शून्य विलंब शुल्क” का लक्ष्य प्राप्त करने की शपथ ली

@ विशाखापट्टनम आंध्रा प्रदेश

विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड परिचालन दक्षता बढ़ाने और व्यय कम करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए अपने नेतृत्व में “शून्य विलंब शुल्क अभियान” की शपथ के साथ आगे आई है।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  अतुल भट्ट के नेतृत्व में शून्य विलंब शुल्क शपथ कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी निदेशक (कार्य) सम्मेलन कक्ष में किया गया,इस अवसर पर निदेशक (वाणिज्यिक) जी.वी.एन. प्रसाद,मुख्य महाप्रबंधक (कार्य)-प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  अतुल भट्ट ने लागत में कमी लाने और उत्पादन व दक्षता में सुधार के साथ नकद लाभ प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम उठाया है।

इस अवसर पर उच्च रेक रिटेंशन टाइम से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों और वित्तीय प्रभावों के असर को स्वीकार करते हुए आरआरटी ​​को कम करने तथा “शून्य विलंब शुल्क” लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रतिभागियों की वचनबद्धता को प्रशस्त करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। यह पहल उत्पादकता बढ़ाने, परिचालन दक्षता में सुधार लाने तथा RNIL-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के लिए उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के संगठन के संकल्प को दर्शाती है।

RNIL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शून्य विलंब शुल्क अभियान के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि विलंब शुल्क के वित्तीय निहितार्थ बहुत बड़े हैं और इसीलिए यह आवश्यक है कि हम इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से लें। इस संबंध में प्रतिज्ञा करके हम न केवल एक महत्वपूर्ण लक्ष्य के प्रति वचनबद्ध हो रहे हैं, बल्कि अपने संगठन के भीतर जवाबदेही, विश्वास व सहयोग की संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

अतुल भट्ट ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे RNIL के लिए नकद लाभ प्राप्त करने हेतु फिक्स्ड कॉस्ट को कम करने, परिवर्तनीय लागत में कमी लाने और उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में ठोस एवं समर्पित होकर प्रयास करें।

अतुल भट्ट ने कहा कि RNIL संगठन द्वारा शून्य विलंब शुल्क अभियान वास्तव में लाभप्रदता की ओर बढ़ने के प्रयासों में RNIL प्रबंधन द्वारा उठाया गया पहला कदम है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों को RNIL की वर्तमान स्थिति का अवलोकन देते हुए कहा कि RNIL के लिए एक टर्नअराउंड योजना तैयार की गई है, जिसके तहत उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से 2 ब्लास्ट फर्नेस से उत्पादन को अधिकतम किया जाएगा।

अतुल भट्ट ने विश्वास व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के पास सर्वोत्तम मानव संसाधन और प्रतिबद्ध कार्यबल है। मुझे उम्मीद है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से RNIL शीघ्र ही अधिक नकद लाभ की ओर अग्रसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...