विश्वास कैलाश सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या को खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया

@ भोपाल मध्यप्रदेश

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या पर छोटी झील स्थित वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पर ओलंपिक-डे सेलिब्रेट किया। मंत्री सारंग ने युवाओं एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का कार्य करता है।

मंत्री सारंग ने कहा कि ओलंपिक खेलों का मूल कार्य लोगों को दिलों से जोड़ना है। ओलंपिक मूवमेंट का उद्देश्य विभिन्न देशों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से समुचित विकास करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के खेलों को नई पहचान दी है। उन्होंने ओलंपिक, विश्व कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साह बढ़ाया है। इससे खिलाड़ियों की सभी खेलों में भागीदारी बढ़ी है। अब हमारे खिलाड़ी इन बड़े आयोजनों में भागीदारी के साथ पदक भी अर्जित कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने खेल बजट बढ़ाकर खेलों के पक्ष में सकारात्मक वातावरण तैयार किया है।

मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये अथक प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में खेलों का बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान दिया जा रहा है। खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश रिकॉर्ड चौथे स्थान पर आया है। एशियन गेम्स में भी खिलाड़ियों ने पिछली बार से 4 गुना पदक अर्जित किये हैं। खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। खेल संघ तथा सरकार के मध्य समन्वय स्थापित कर खेलों के विकास के लिये अधिक से अधिक प्रयास किया जायेगा।

मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने ओलंपिक-डे के महत्व के बारे में खिलाड़ियों को बताया। उन्होंने बताया कि मॉर्डन ओलंपिक खेल वर्ष 1896 को प्रारंभ हुए थे। इसे कराने का श्रेय पियरे डी कूबर्टिन को जाता है। पहला ओलंपिक-डे 23 जून, 1948 को मनाया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के पेरिस ओलंपिक गेम का थीम “लेट्स मूव एण्ड सेलिब्रेट्स’’ है।

कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों ने परम्परानुसार दौड़ लगायी, ग्रुप फोटो करवाया। इस मौके पर भारतीय कयाकिंग-केनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, मध्यप्रदेश क्याकिंग-केनोइंग संघ के अध्यक्ष पी.एस. बुंदेला, ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव ओमप्रकाश अवस्थी, भोपाल जिला ओलंपिक संघ के सचिव जे.पी. सक्सेना, मध्यप्रदेश ताईक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष राजेश यादव और बॉस्केट-बॉल प्रशिक्षक यशवंत कुशवाह उपस्थित थे।

15 thoughts on “विश्वास कैलाश सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या को खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया

  1. Hey! I know this is kind of off-topic but I needed to ask.
    Does building a well-established website like yours require a large amount of work?
    I’m brand new to running a blog however I do write in my journal daily.
    I’d like to start a blog so I can easily share my personal experience and thoughts online.
    Please let me know if you have any kind of suggestions or tips for brand
    new aspiring bloggers. Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...