वन राज्यमंत्री ने किया सांसद खेल उत्सव का शुभारम्भ

@ जयपुर राजस्थान

अलवर सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर सांसद खेल उत्सव का बहरोड़ के आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, नीमराणा के राठ इंटरनेशनल स्कूल और भिवाड़ी के एस.एस क्रिकेट अकादमी में फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ किया। वहीं पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर शहर के आर.आर कॉलेज से सांसद खेल उत्सव का शुभारम्भ किया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बहरोड़ ब्लॉक से प्रतियोगिता में खेलने वाली प्रथम दोनों टीमों के कप्तानों के साथ टॉस कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत जिले में दो चरणों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की  जा रही हैं। पहले चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे और चुने गये  खिलाड़ियों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में खेल कैंप लगाए जाएंगे जिससे  युवाओं में खेलों के प्रति  रुचि बढ़ेगी।
वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने आर.आर कॉलेज में सांसद खेल उत्सव शुभारम्भ कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया की तर्ज पर अलवर सांसद व केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा शुरू किए गए सांसद खेल उत्सव की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं। सांसद खेल उत्सव खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ खेल व खिलाडियों को प्रोत्साहन देने का मंच है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इन खेलो से जुडकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर तथा खेलों की सफलता में सहयोग करें।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव,पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, नगर परिषद सभापति सीताराम यादव,प्रधान सरोज यादव, अशोक गुप्ता, मोहित यादव, संजय नरूका, पं. जलेसिंह, ऋषिराज सिंघल, अंजली यादव, वी शक्ति फाउंडेशन की  प्रज्ञा यादव सहित अनेक गणमान्य लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...