व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक खजानदास और भाजपा महानगर अध्यक्ष से मिला

@ देहरादून उत्तराखंड

देहरादून के मुख्य बाजार जिनमें घंटाघर, पल्टन बाजार, डिस्पेसरी रोड़ एवं देहरादून के अनेक बाजारों में लग रहे हॉट बाजारों आदि बाजारों में अनैतिक रूप से लगने वाले फड़, रेहड़ी एवं रिंग स्टेण्ड़ लगने के कारण स्थानीय व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर पूर्व में व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक खजानदास , महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल से मिला था।

दून उद्योग व्यापार मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह उप नगराधिकारी वीर सिंह बूदियाल सीओ सिटी नीरज सेमवाल एवं कोतवाल देहरादून कैलाश भट्ट से मिला।

प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि भारी संख्या में देहरादून एवं उत्तराखंड से बाहर के लोग जिनका कोई सत्यापन नहीं है उनके द्वारा बाजार आदि में दुकानदारों के सामने फर्ड़, रेहडी एवं रिंग स्टे़ड़ के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं साथ ही अन्य लोकल बाजारों में लग रहे हॉट बाजारों से जिसका स्थानीय व्यापारी/दूकानदारों पर व्यापार का संकट आ गया है,

इन बाजार में कार्य कर रहे इन लोगों का रवैया हमेशा लोकल दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ रहता है। इनके कारण बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण बाजारों में छोटे बच्चों का, महिलाओं का एवं युवतियों का आना व निकलना बहुत ही दुष्वर हो गया है। चूंकि सारी रोड़ इनके द्वारा घेर ली गई हैं। अगर किसी प्रकार की अनहोनी बाजार में होती है। तो यह सब एकजूट होकर लोकल के खिलाफ झगढा करने पर उतारू हो जाते हैं।

वार्त्ता पोरांत यह तय हुआ है कि 15 मई को सामूहिक रूप से बाजार में लग रहे हैं यह अनैतिक फर्ड़, रेहडी, रिंग स्टैंड के खिलाफ सामूहिक रूप से मुहिम छेड़ी जाएगी और इन सबको बाजार से बाहर किया जाएगा

इस दौरान् महानगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह राणा, बिजेन्द्र थपलियाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, दून उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मैसोंन, महानगर उपाध्यक्ष संतोष नागपाल, दून उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनीष नयाल, महानगर मंत्री विमल उनियाल, महानगर भाजपा मीडिया प्रभारी उमानरेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, प्रदीप कुमैर, मीडिया प्रभारी दून उद्योग राजेश बडोनी, विजय कोहली, विशाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, अभिषेक नोड़ियाल, आदेश गुप्ता, वीरेश जैन, भगत, दीपक जेठी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...