@ चंडीगढ़ हरियाणा
आईजीएन कॉलेज धनौरा, लाडवा (कुरुक्षेत्र) के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 5 सालों में योग्यता के आधार पर प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी। सरकार ने पिछले 10 सालों में 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है।
मुख्यमंत्री ने संस्थान के 51 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को शिक्षित करने के लिए वर्ष 1974 में आईजीएन कॉलेज की स्थापना की गई। पिछले 50 वर्षों में संस्थान ने हजारों विद्यार्थियों को हुनरमंद और आदर्श नागरिक बनाया है।