@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की पीएमटी परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 27 जुलाई तक चलेगी। इसके तहत हर दिन 5000 उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन होगा, जिनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसकी संख्या बढ़ाते हुए अब प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा महिला उम्मीदवारों की पीएमटी परीक्षा का आयोजन का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा के लिए आए उम्मीदवारों की भारी भीड़ को देखकर मानो ऐसा प्रतीत होता है कि युवा हरियाणा पुलिस में सेवा करने के लिए उत्साहित हैं।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम चरण में 1000 महिला पुलिस सिपाही के पदों के लिए पीएमटी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीरकपुर के सिंहपुरा बस स्टैंड से ताऊ देवी लाल खेल परिसर तक आने-जाने की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की तरफ से विशेष बस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंचकूला के देवी नगर की तरफ इंडियन ऑयल पंप के नजदीक पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पीने के पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएमटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह प्रबंधों का स्वयं जायजा लेते हैं और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं।