@ चंडीगढ़ हरियाणा
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बी आर बालाकृष्णन ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चुनाव के दौरान शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामान की जब्ती पर संतोष व्यक्त किया है और कहा कि 25 मई को हो रहे चुनाव में एजेंसियों को विशेष नाकों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।
बालाकृष्णन आज यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62.03 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें 14.94 करोड़ रुपये की नगदी भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा की गई है। अभी तक जिला गुरुग्राम में सर्वाधिक 3.12 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई है।
Very interesting points you have noted, thank you
for posting.Raise your business