43वीं AIPEC 2024-25 का भव्य आगाज ,आईटीबीपी के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर भानू में

@ भानू  पंचकूला हरियाणा :-

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 (AIPEC) का भव्य शुभारंभ ITBP के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन गौरव यादव, भा.पु.से., पुलिस महानिदेशक, पंजाब ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवार इस 10 दिवसीय चैंपियनशिप (12-23 मार्च 2025) में रैंकिंग, व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

मुख्य अतिथि गौरव यादव ने ITBP और बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू द्वारा की गई उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना करते हुए इसे पुलिस बलों की घुड़सवारी प्रतिभाओं को निखारने और प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच बताया।

सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अशोक नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, ITBP ने बल की घुड़सवारी में उत्कृष्टता को रेखांकित किया और इस आयोजन की सफलता का पूर्ण भरोसा जताया।

74 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले अखिल भारतीय पुलिस खेल अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSCB) के तहत आयोजित किए जाते हैं। इनका प्रथम आयोजन 1951 में हुआ था। ITBP ने 2014 और 2022 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और अब तीसरी बार 2024-25 में आयोजन की जिम्मेदारी मिलना बल के लिए गर्व का विषय है।

इस भव्य प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च 2025 को होगा।

समापन समारोह में ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उप महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, ITBP ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इसे बल के लिए सम्मानजनक अवसर बताया और इस आयोजन को सफल बनाने में लगे ITBP के अधिकारियों एवं कर्मियों के समर्पण की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...