बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग में मालदह आम के पौधा का रोपण कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में राजस्तरीय वन महोत्सव- 2024 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य के सभी लोग अपने परिसर एवं आसपास पौधारोपण कर इस अभियान में अपना योगदान दें।
राज्य में हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाने के लिए वर्ष 2012 से पौधारोपण शुरू किया गया। उसके बाद वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत कर इसको और आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इस अभियान के तहत व्यक्ति विशेष को 05 पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जल संसधान मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, विभागीय सचिव बन्दना प्रेयषी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री ने राज्य के 09 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से नालंदा में 02, वैशाली में 01, भागलपुर में 01, सहरसा में 01, रोहतास में 01, सारण में 01, जमुई में 01, भोजपुर में 01 एवं गोपालगंज में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई हुई। उन्होंने कई परिवादों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्यपालक समिति (DLEC) की बैठक हुई। उन्होंने कृषि यंत्र बैंक (FMB) एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (CHC) की स्थापना को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आगामी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कृषि से संबंधित हर योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चौसा-गहमर रेलवे स्टेशन के मध्य आर.ओ.बी. के पहुंच पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण के साथ निर्माण कार्य में और तेजी लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...