@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल निरीक्षण के दौरान कहा कि पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण का कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें। आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कराएं ताकि क्षेत्र हरा-भरा और आकर्षक दिखे।
नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय विस्तारीकरण कार्य के अंतर्गत नवनिर्मित किचेन, भंडार, अस्थायी दीर्घा सभागार, कलेक्शन स्टोर, कंजर्वेशन लैब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना संग्रहालय का उन्नयन एवं विस्तारीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करें। यह पुराना संग्रहालय है। यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गये हैं, उनका रख-रखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्य प्रगति का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें ताकि जल्द-से जल्द लोगों को इसका लाभ मिले। मेट्रो का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
स्वास्थ्य विभाग, बिहार के तत्वावधान में IGIMS परिसर से बस सेवा परिचालन का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधायक संजीव चौरसिया एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर आम लोगों की सेवा हेतु लोकार्पित किया। इस मौके पर अस्पताल निदेशक एवं अधीक्षक समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्राचीन विरासत स्थल मां बड़ी पटनदेवी मंदिर, पटना सिटी के निर्माणाधीन कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्य भवन का निर्माण कार्य 31 अगस्त, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। 20 अक्टूबर, 2024 से फेज-2 का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिसमें यात्री मंडप, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं अन्य कार्य किया जाएगा।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने लंगोट मेला के सफल आयोजन हेतु मेला आयोजन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लंगोट मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, साफ सफाई, नियंत्रण कक्ष, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ता, विद्युत आदि का समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। विदित हो कि दिनांक 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक बाबा मणिराम अखाड़ा ग्राउंड में लंगोट मेला का आयोजन निर्धारित है।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आगामी श्रावणी मेला, 2024 की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र ही निष्पादन करें।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैण्ड का निर्माण, सभी नगर निकायों के लिए लैण्डफिल साइट का चयन एवं संभावित बाढ़ से बचाव हेतु तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।