@ प्रजा दत्त डबराल नई दिल्ली
दिल्ली की गंगा जमना तहजीब में सुर साज और संगीत का उत्सव।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रेल 2024 को गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस की ओर से ईद और रामनवमी मिलन के अवसर पर उत्सव नाम से सुर साज और संगीत की महफिल का आयोजन किया गया ।
जिसमें देश और दिल्ली के बहुत से गणमानय व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का असल उद्देश्य देश में आपसी भाईचारे और सौहार्द बढ़ाना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में AABY प्रोडक्शन हाउस की एमडी शालू राठी और सी ई ओ योगेश मालिक मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा की आज देश में आपसी भाईचारे और सौहार्द को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है और हमें बेहद खुशी है की हम इस अवसर पर यहां मौजूद हैं।
इस अवसर पर किंग्सवे मोटर्स विजन की फाउंडर शिन नवाबी ने कहा सुर और संगीत एक ऐसा माध्यम है जिसके चलते हम सब आपसी मतभेद भुला कर एक हो जाते है और जब हम एक हो जाते हैं तो देश विकास की राह पर चल पड़ता हैं। इंद्र पाल जी और रवि राठी जी ने आपसी भाईचारे पर दो शब्त कहें और इस प्रोग्राम की सरहाना की । इस अवसर पर गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के सी ई ओ शफीक उर रहमान ने कहा की हमारी कोशिश रहती है की हम उभरते हुए कलाकारों को आगे ला कर उनकी प्रतिभा को आगे बड़ा सकें साथ ही हम मुल्क में शांति और समृद्धि के लिए जो कुछ कर सकते हैं वह हम करते हैं।
इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इंद्र पाल, रवि राठी, प्रभात कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र तोमर, बहार आलम, युनुस नासिब, सीमा डोगरा, जीनत शहजादी, अशोक लुहेरा, नसीम अख्तर, सोनू चंदेल, श्वेत चुघ, दीप्ति, सुषमा कक्कर, अशोक लेहरि, शंकर लाल, आनंद गौतम, एंकर सलीम खान और बहुत से उभरते हुए कलाकारों और गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया और कार्यक्रम की एंकरिंग सरताज आलम ने की जो बहुत शानदार रही और लकी थापा द्वारा कोरियोग्राफ किये गए ग्रुप ने काफी अच्छा परफॉर्म क्या ।