चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ अभियान में गुरूवार को अजमेर में करीब 18 हजार लीटर मिस ब्रांड खाद्य तेल सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में अजमेर में पार्वती ऑयल मिल्स, राम ऑयल एंड पेट्रोकेमिकल्स और पार्वती एडिबल इंडस्ट्रीज के पर्वतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम पर अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में जयपुर की स्पेशल केंद्रीय टीम और अजमेर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा छापा मारा गया। यहां पर विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांडों के डुप्लीकेट और अलग-अलग लेवल लगाकर मिस ब्रांड और मिलावट के साथ खाद्य तेल तैयार किए जा रहे थे।
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि पार्वती, पोस्टमैन प्लस, रियल स्टार, पार्वती स्वास्तिक, पोस्टमैन प्राइड, पोस्टमैन स्टार, रियल फ्रेश लाइट, पार्वती स्वाद, पार्वती प्लस, न्यू पोस्टमैन गोल्ड, पार्वती प्लस, महारथी सहित अनेक ब्रांड मौके पर एक साथ पैक किये जा रहे थे। लंबे समय से विभाग को यहां गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही थीं। मौके पर लगभग 18 हजार लीटर स्टॉक पाया गया है, जिसे सीज कर लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा, देवेंद्र राणावत और अजमेर की टीम के सुशील चोटवानी, केसरी नन्दन शर्मा और अजय मोयल द्वारा सैंपलिंग और सीजर की कार्यवाही की गई।