भारत देश मे मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है : प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

गुवा क्षेत्र स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय गुवा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आगामी 13 मई को होने वाले लोस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया।

यह रैली राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय से निकलकर कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट,राम नगर होते हुएं गुवा बाजार पहुंचे। फिर वापस यह रैली स्कूल जाकर समाप्त हई। रैली के माध्यम से लोगों को अपने मत का अधिकार को सुनिश्चित करने के लिएं वोट करने का अपील किया गया।

साथ ही रैली के माध्यम से विभिन्न नारे भी लगाए गए। यह मतदाता जागरूकता अभियान राजयकीयकृत +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु के दिशा निर्देशन में किया गया।

प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु ने इस अवसर पर कहा कि जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के जनतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है क्योंकि हमारे यहाँ मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है।

5 thoughts on “भारत देश मे मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है : प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु

  1. I seriously love your website.. Great colors & theme. Did you develop this amazing site yourself? Please reply back as I’m trying to create my own personal website and want to find out where you got this from or just what the theme is named. Appreciate it!

  2. May I just say what a relief to uncover someone that actually understands what they’re discussing on the internet. You definitely realize how to bring an issue to light and make it important. More people must look at this and understand this side of the story. I was surprised that you’re not more popular given that you certainly have the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...