बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 07 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से औरंगाबाद में 02, बक्सर में 01, भोजपुर में 01, रोहतास में 01, भागलपुर में 01 और दरभंगा में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
👉 नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
👉 उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि जन समस्याओं का जल्द-से-जल्द निदान हो तथा विकास की धारा सभी व्यक्ति तक पहुंचे। बिहार का हर शहर एवं हर गांव सुन्दर बने। इसके लिए हम सभी को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन तथा पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट-2 की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि कौशल प्रशिक्षण के सभी केन्द्रों को नियमित रुप से संचालित करने के निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने जिले में ग्रामीण सड़कों एवं पुल-पुलिया के निर्माण तथा मरम्मति कार्य ससमय एवं गुणवतापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा की जिलाधिकारी मती जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ / सुखाड़ को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण रखें।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीएम डैशबोर्ड, सी.पी. ग्राम (पीएम पोर्टल), आम लोगों से साक्षात्कार कार्यक्रम एवं जन शिकायत से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण बैठक में मौजूद रहे।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं महत्वपूर्ण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मेयर, नगर आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर के पांच महत्वपूर्ण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया कि पंडौल से रामपट्टी बाइपास सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...