@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर कृष्णा पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
नीतीश कुमार ने राज्य के 03 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से सीवान में 02, सुपौल में 01 और रोहतास में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रीक की मां के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है।
मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा मदुरै, तामिलनाडु में Fisheries Summer Meet-2024 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बिहार, रेणु देवी एवं मत्स्य निदेशक तरनजोत सिंह के द्वारा बिहार सरकार के मत्स्य पालन विभाग के योजनाओं के रोडमैप पर चर्चा हुई।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीनों के सैद्धांतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी को ईमानदारीपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार के निर्देशों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।
शेखपुरा की जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने आमजन के लाभ के लिए जिले में पंचायत सरकार भवन के निर्माण एवं उसके उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अनुसूचित जाति आवसीय उच्च विद्यालय, महदह के भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये।