बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पथों एवं पुलों का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुलों का निर्माण करना ही नहीं बल्कि उसका बेहतर रखरखाव के लिए मेटेंनेंस पॉलिसी बनायी जाए। पथ निर्माण विभाग ने पुलों की मेंटेनेंस पॉलिसी बना ली है। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग को भी पथ निर्माण विभाग के मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुरूप शीघ्र मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिये।
👉नीतीश कुमार ने पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग पुलों के रखरखाव के लिए एक मानक संचालन प्रकिया (एस.ओ. पी.) तैयार कर सभी पुलों एवं पथों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराएं। पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर सतर्क रहें और सतत् निगरानी करते रहें। जितने भी पुराने पुल हैं, उसकी स्थिति की जानकारी लें और स्थल पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पुलों के रखरखाव के लिए उचित कार्रवाई करें। जो भी निर्माणाधीन पुल है, उसका निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण कराएं।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। साथ ही उन्होंनेआयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा पदाधिकारियों को मानकों के अनुरूप त्रुटिहीन एवं ससमय तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
👉बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बक्सर प्रखंड के बेलाउर ग्राम में निर्माणाधीन जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र एवं क्षमता भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं एसपी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
👉सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बाल संरक्षण इकाई, सुपौल एवं दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दत्तकग्रहण संस्थान में पल रहे बच्चों से भी मिले। उक्त अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बाबा मणिराम अखाड़ा तालाब का जीर्णोधार कार्य में प्रगति लाने एवं गेट निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा अधीन निर्देश दिए।
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा पिछले माह के रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों/ सूचकांक में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए निर्देश दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...