बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट ने कई अहम फैसले लेते हुए पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल तथा राजनैतिक दलों के कार्यालय के लिए आवंटित भवन के नवीनीकरण की बाध्यता समाप्त करने के लिए संशोधित नीति की स्वीकृति दी है। वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए 301 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 81 पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गयी है।
👉 नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति, 2024 की स्वीकृति। इसके अंतर्गत फिल्म उद्योग एवं उससे जुड़े व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देने एवं उसके प्रचार-प्रसार हेतु दिये जाने वाले प्रोत्साहन / अनुदान पर व्यय होने वाली राशि राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड, पटना को अनुदान के रूप में दिया जायेगा। वहीं पटना के गर्दनीबाग में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए कुल 20 आवासों का जजेज एनक्लेव निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिह की अध्यक्षता में ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाने हेतु विशेष अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी पीछे न छूटे। मालूम हो 31 जुलाई, 2024 तक सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा जिले में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए मखदुमपुर प्रखंड के पुनहदा पंचायत अंतर्गत इक्कील गांव में महात्मा गांधी नरेगा खेल मैदान एवं स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया।
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम की अध्यक्षता में सीएमआर की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अभी तक बकाया सीएमआर अधिप्राप्ति पर कारणों की जानकारी लेते हुए हर हाल में 28 जुलाई, 2024 तक सीएमआर जमा करने के निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय आरटीपीएस काउंटर और जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकान पर बन रहे आयुष्मान कार्ड को निर्धारित समय सीमा में आमजनों तक अधिक-से-अधिक पहुंचाने के निर्देश दिये।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद अंचलाधिकारियों से ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, लगान वसूली, समपरिवर्तन, सैरात, लंबित दाखिल खारिज आवेदन, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, सरजमीनी सेवाएं, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, लोक भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद से संबंधित मामलों का फीडबैक प्राप्त किया।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन हेतु जिला कोषांगवार समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी, अभियंता एवं संबंधित नामित पुरोहितों के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए जो भी कमियां पायी जाती है उसे युद्धस्तर में ठीक करवाएं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...