बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे के हर क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर निर्माणाधीन योजनाओं के निरीक्षण दौरान कहा कि सीढ़ी घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते हैं। इसका सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें ताकि यहां आनेवाले लोगों को सुविधा हो। इस दौरान उन्होंने गणेश हाईस्कूल (10+2 स्तरीय) विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चाहरदीवारी को और ऊंचा करें तथा जो जमीन नीचे है, उसमें मिट्टी भराकर उसे समतल करें ताकि जलजमाव नहीं हो।
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कहा कि बख्तियारपुर नगर निकाय के अंतर्गत आनेवाले 8 नालों के पानी का इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन होगा। बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने वाले सीवरेज के पानी का भी इस प्लांट में शोधन होगा। इससे बख्तियारपुर नगर निकाय के सभी 27 वार्डों के नागरिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि शोधित पानी को बगल में निर्मित पोखर में गिराया जाएगा, इससे जल संरक्षण भी होगा। यहां पौधारोपण भी कराये जिससे यह क्षेत्र हरा-भरा दिखेगा।
👉 नीतीश मिश्रा, मंत्री पर्यटन-सह-उद्योग विभाग ने श्रावणी मेला, 2024 के दौरान कांवरिया पथ पर पर्यटन विभाग द्वारा दी गयी सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान श्रद्धालु हेल्पलाइन नंबर (18003097677) पर कॉल कर यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं ।
👉 नितिन नबीन, मंत्री नगर एवं आवास विभाग ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ से पूर्व, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) और बाबा अजगैबीनाथ मंदिर घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश, शिविर आदि की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा 22 जुलाई से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों के साथ ब्रीफिंग की गई।
👉बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा जल- जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत डुमराव प्रखंड के मुगांव पंचायत के उच्च विद्यालय मुगांव एवं ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत पोखरहा पंचायत के उच्च विद्यालय वंशवर में वृक्षारोपण किया गया।
👉सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में कुल 28 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर 8 आवेदकों को अनुज्ञप्ति देने की स्वीकृति दी गई।
👉कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स (कृषि/उद्यान एवं भूमि संरक्षण विभाग) की विशेष समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय महमदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समास्याओं को सुना और उसके निष्पादन के लिए निर्देश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...