बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट, 2024-25 को लेकर कहा कि केंद्र की सरकार ने बिहार को काफी कुछ दिया है, इससे बिहार को काफी फायदा मिलेगा। मझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार बिहार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार राज्य के विकास में सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि हमने जब वर्ष 2005 के नवंबर माह में सत्ता संभाली थी तब से बिहार के समुचित विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमलोगों ने सड़कों की संपर्कता बढ़ाने के लिये काफी काम किया है। बिहार में नई सड़कों का जाल बिछा है। केन्द्रीय बजट, 2024-25 में कई नई सड़क परियोजनाएं और एक्सप्रेस-वे की घोषणा हुई है। यह खुशी की बात है।
👉 राज्य सरकार संभावित आपदा की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करने हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रकार की तैयारी रखें और लोगों को सचेत करें। हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी। सभी संबद्ध विभाग, जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तु स्थिति की जानकारी लें और उसके आधार पर कार्य करें। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें उसके अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी क्षेत्र में लोगों से बात करें और पिछले वर्षों में आपदा की स्थिति में किये गये कार्यों को भी ध्यान में रखते हुए आपदा से निपटने हेतु कार्ययोजना बनाएं। अन्तरविभागीय समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि लोगों को सुविधा और सहूलियत मिले।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2023-24 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति / सीएमआर आपूर्ति में प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स के विरूद्ध जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कम होते जलस्तर के दृष्टिगत बैरिया प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट एवं पिपरा घाट का वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड तथा दिव्यांगजन बच्चों का UID कार्ड बनवाने के निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने म्यूटेशन से संबंधित 18161 लंबित मामलों को 10 सितम्बर तक शत-प्रतिशत निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु आयोजित विशेष अभियान की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम, राज्य स्वास्थ्य समिति तथा आयुष्मान भारत के डीपीसी मौजूद रहे।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नहरों के अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने एवं कृषि फीडर से निर्बाध 16 घंटे प्रतिदिन बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...