बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल- जीवन-हरियाली अभियान चलाया गया है। जल-जीवन- हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तभी सभी का जीवन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा शहरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भू-गर्भ जल के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल- जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात माह में भंडारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भंडारण किये गये जल को भविष्य में शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराये जाने की योजना है।
👉 मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व.प्रभात झा एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी थे। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत दायर द्वितीय वादों की सुनवाई की। उन्होंने 18 अपीलीय मामलों की सुनवाई कर उचित कर्रवाई के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय राजस्व की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की कार्ययोजना के क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोक अभियोजन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्पीडी ट्रायल के वादों में अविलंब दोषियों को सजा दिलाने का निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिया कि उत्पाद एक्ट के तहत वादों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने नवनिर्मित सारण पुस्तकालय भवन का निरीक्षण कर तैयारी और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुस्तकालय का शुभारंभ होगा।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार हिलसा में हर घर नल का जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न होने दें, तीन दिनों से अधिक योजना के प्रभावित रहने पर कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
👉 सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत टी.बी. मुक्त पंचायत ‘पहल’ 2023 जिलान्तर्गत चयनित कुल 11 पंचायतों के जनप्रतिनिधि (मुखिया) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कास्य की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. निवास प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा संबंधित प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...