बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक, 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने ओलंपिक खेल के 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।
👉 भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखें। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें।
👉 समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के कर-कमलों द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण “छत्र” योजना के तहत बख्तियारपुर में शिविर का आयोजन कर चयनित 114 दिव्यांगजनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गयाl इस मौके पर उन्होंने बताया की वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लगभग 16000 दिव्यांग जनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें से 1460 केवल पटना में उपलब्ध कराया गया हैl इस मौके पर अनिरुद्ध यादव, विधायक बख्तियारपुर, तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 श्रम संसधान विभाग के तत्वावधान में ‘कुशल युवा कार्यक्रम योजना’ युवाओं का भविष्य निखराने में काफी मददगार साबित हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कोर्सेस के जरिये आज के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए www.skilimissionbihar.org या टॉल फ्री नंबर 18001236525 पर संपर्क कर सकते हैं।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला, 2024 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। विदित हो कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पुनपुन में पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाएगा।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित दाखिल-खारिज, परिमार्जन समेत कई मामलों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जिले भर से आये परिवादियों से मुलाकात उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने प्रखंड स्तर पर मनेरगा के बारे में पदाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया।
👉 औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में नियोजन विभाग, श्रम विभाग, डीआरसीसी, आरटीपीएस एवं जिला कौशल विकास समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाते हुए उपलब्धि में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...