बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

संभावित आपदा प्रभावित क्षेत्रों को हरसंभव मदद पहुंचाने हेतु राज्य सकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि कई जिलों में अल्प वर्षापात की स्थिति को देखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिये 8 घंटे की जगह 14 घंटे प्रतिदिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि कम वर्षापात की स्थिति को देखते हुये इच्छुक किसानों को डीजल अनुदान की स्वीकृति दी जाये।
👉 नीतीश कुमार ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि किसानों के हित में नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि किसानों को पटवन में सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी सतत् निगरानी करते रहें। हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी।
👉 मुख्यमंत्री ने वैशाली जिले के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक-ऑटो की टक्कर में 04 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत दु:खद है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
👉 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने गोरैया मैगजीन के प्रकाशन के संबंध में कई निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभाग से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर किया गया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये 18 फरियादियों की समस्याएं सुनी और समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं में बेहतर उपलब्धि के लिए जिले के तीन प्रखंड अस्पताल के MOIC को सम्मानित किया।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर भू-समाधान शिविर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन भूमि संबंधी मामलों के समाधान के लिए कृत संकल्प हैं। सरकार द्वारा इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में भूमि विवाद के निबटारे के लिए बैठकें होती है। इसमें अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष भी शामिल रहते हैं।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 08 लाख 17 हजार 528 परिवारों में 35 लाख 99 हजार 084 सदस्यों का कार्य निर्गत होना है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत कुल 11 लाख 06 हजार 151 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, शेष बचे हुए लाभार्थियों का उक्त योजना अंतर्गत कार्ड विनिर्माण का संचालन प्रत्येक पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर CSC VLE के माध्यम से होना है। कार्ड निर्माण हेतु लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नियमित अनाज का उठाव एवं वितरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...